
गुना। दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक मामला मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा हादसा गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ। पहली घटना मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां रघुनाथपुरा निवासी हरलाल सहरिया (55) को एक तेज रफ्तार बाइक ने उस समय टक्कर मार दी जब वे सडक़ पार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, हरलाल अपने परिजनों के साथ बोलेरो से रुनाय नजीराबाद सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान शाम को मधुसूदनगढ़ के पास मंदिर के नजदीक गाड़ी रोककर सभी लोग पानी पीने उतरे। इसी बीच हरलाल लघुशंका के लिए सडक़ पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले मधुसूदनगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। फरियादी देवेन्द्र कुशवाह निवासी ईदगाह बाड़ी गुना ने बताया कि दोपहर करीब 3:15 बजे उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके भाई घनश्याम कुशवाह को ट्रक क्रमांक एचआर 38-0195 के चालक ने तेज और लापरवाह तरीके से चलाते हुए टक्कर मार दी है। देवेन्द्र अपने भतीजे के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाई को खून से लथपथ हालत में सडक़ पर पड़ा पाया। मौके पर मौजूद भीड़ और एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
