फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ का टीजर रिलीज

फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' का टीजर रिलीज

मुंबई, 10 जून (वार्ता) नंदामुरी बालकृष्ण, बोयापति श्रीनु और 14 रील्स प्लस की फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ का टीजर रिलीज हो गया है।

नंदामुरी बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु अपनी चौथी बड़ी फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ के लिए एक बार फिर साथ मिलकर आए हैं। यह फिल्म, हिट ‘अखंडा’ का अगला हिस्सा है और इसमें एक्शन-ड्रामा और भी ज़्यादा होगा। इसमें धमाकेदार एक्शन सीन के साथ-साथ कुछ आध्यात्मिक बातें भी देखने को मिलेंगी। राम आचार्य और गोपीचंद आचार्य के जाने-माने 14 रील्स प्लस बैनर ने इसे बनाया है और एम. तेजेस्विनी नंदामुरी इसे पेश कर रही हैं। मेकर्स ने बालकृष्ण के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया है।

टीज़र में बालकृष्ण का शानदार लुक सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है। उनके किरदार को ये लुक बहुत सूट कर रहा है, जिसमें ताक़त और दिव्यता का गजब का मेल है। बोयापति ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बालकृष्ण को किसी और से ज़्यादा समझते हैं। उन्होंने जो फ़र्स्ट लुक और टीज़र दिया है, उससे बालकृष्ण का जलवा और बढ़ गया है। इस फिल्म में आदि पिनिसेट्टी विलेन का रोल निभा रहे हैं, जो अखंडा के सामने बुराई का चेहरा होंगे। संयुक्त मेनन इस बड़े सीक्वल में अभिनेत्री का रोल कर रही हैं।फिल्म में अनुभवी तकनीशियनों की एक टैलेंटेड टीम है, जिसमें संगीतकार एस. थमन, सिनेमैटोग्राफर सी. रामप्रसाद, एडिटर तम्मिराजू और आर्ट डायरेक्टर एएस प्रकाश शामिल हैं। यह फिल्म 25 सितंबर से दशहरा स्पेशल के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

नरेंद्र मोदी विचार मंच का गठन, समाजसेवी दिलीप कुक्षी के अध्यक्ष मनोनीत

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुक्षी। विधानसभा सभा स्तरीय नरेंद्र मोदी विचार मंच का गठन किया गया।शारदा मंदिर वाचनालय के सभागृह में आयोजित गरिमामय समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी लूणकरण गुप्ता,एडवोकेट हरीश रेवड़िया, उद्योगपति एवं समाजसेवी महेंद्र सेठ गुप्ता,समाजसेवी दिलीप सेकेट्री, अनोखीलाल भावसार,सिर्वी […]

You May Like