मोदी ने खेल बुनियादी ढांचे के विस्तार पर प्रकाश डालने वाले लेख को किया साझा

नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये पिछले 11 वर्षों में देश में खेल बुनियादी ढांचे के विस्तार पर प्रकाश डालने वाला एक लेख साझा किया।

श्री मोदी ने आज पिछले 11 वर्षों में भारत के खेल बुनियादी ढांचे के विस्तार पर प्रकाश डालने वाले लेख साझा करते हुए कहा कि यह परिवर्तन भारत को वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर करता है।

डॉ. मांडविया द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि पिछले 11 वर्षों में भारत के खेल बुनियादी ढांचे का किस तरह अभूतपूर्व पैमाने पर विस्तार हुआ है। युवाओं को केंद्र में रखकर, यह परिवर्तन भारत को वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर कर रहा है।”

Next Post

राजा हत्याकांड में खुलते जा रहे हैं कई राज...

Tue Jun 10 , 2025
इंदौर:ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. मामले के मुख्य साजिशकर्ता राज कुशवाह ने पूछताछ में कबूल किया है कि हत्या की सुपारी देने के बाद वह घबरा गया था. शिलांग न जाकर उसने साथियों को फोन पर समझाया कि मारना मत, फंस जाएंगे […]

You May Like