फिल्म सैयारा का दूसरा गाना ‘बरबाद’ कल सुबह होगा रिलीज

मुंबई, (वार्ता) सुपरहिट टाइटल ट्रैक सैयारा के बाद, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी अब फिल्म सैयारा का दूसरा गाना ‘बरबाद’ कल सुबह रिलीज करने जा रहे हैं!

फिल्म सैयारा के निर्माता और मुख्य कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गाने के लॉन्च से पहले माहौल तैयार कर दिया है। फिल्म सैयारा, जिसे वाईआरएफ ने प्रोड्यूस किया है और मोहित सूरी ने निर्देशित किया है , 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है।

‘सैयारा’ नाम ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाया है। इसका अर्थ है ,एक घूमता हुआ खगोलीय पिंड। लेकिन शायरी और कविता में यह अक्सर एक चमकदार, रहस्यमयी, या अलौकिक चीज (या व्यक्ति) के लिए उपयोग होता है एक भटका हुआ तारा, जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, लेकिन कभी पूरी तरह पास नहीं आता।इस फिल्म के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में हैं अनीत पड्डा, जिन्हें सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिली थी।सैयारा का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और फिल्म 18 जुलाई, को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

स्विट्जरलैंड की कम्पनियां भारत-ईएफटीए समझौते के क्रियान्वयन को लेकर उत्सुक

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी मसझौते के क्रियान्वयन को लेकर स्विट्जरलैंड की कंपनियों के उत्सुकता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री […]

You May Like