नयी दिल्ली, (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी मसझौते के क्रियान्वयन को लेकर स्विट्जरलैंड की कंपनियों के उत्सुकता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री गोयल ने यह भी कहा है कि भारत और स्विट्जरलैंड के बीच परस्पर लाभ के सहयोगी की बहुत अच्छी संभावनायें हैं। वाणिज्य मंत्री यूरोपीय देशों की अपनी वर्तमान यात्रा में दो दिन के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे हैं।
उन्होंने सोमवार को एक्स पर कहा, “ मैंने स्विट्जरलैंड की दो दिन की यात्रा के प्रारंभ में यहां की कुछ चुनिंदा कंपनियों के मुख्य अधिशासी अधिकारियों (सीईओ) और संभावित निवेशकों के साथ दोपहर के भोजन पर एक सार्थक बैठक के साथ की।”
वाणिज्य मंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, “ यह जानकर खुशी हुई कि स्विट्जरलैंड के उद्यमी भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते को लागू किये जाने की प्रतीक्षा में है। ”
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आने वाले समय में बड़ी संभावनाओं वाले अवसर आने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ अलग- अलग बैठकों में उनकी स्विट्जरलैंड के दवा और जीवन विज्ञान एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत हुई जो भारत में निवेश करने पर बारीकी से विचार कर रही हैं। इन कंनियों ने भारत की विकास क्षमता, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता की सराहना की।
श्री गोयल ने वहां के लघु एवं मझोले उद्यमों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ भी अलग चर्चा की। इनमें अभियांत्रिकी, मशीन-उपकरण और उन्ननत विनिर्माण प्रक्रिया वाली इकाइयां शामिल थीं। उन्होंने उन्हें भारत में विनिर्माण क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र के तीव्र गति से विकास की जानकारी दी और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
मंत्री ने वहां की एसएमई इकाइयों को भारत को वैश्विक बाजार की सेवा के एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में चुनने पर विचार करने की अपील की।