सीतारमण ने की एनआईआईएफ के प्रदर्शन की समीक्षा

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के प्रदर्शन की समीक्षा की।

श्रीमती सीतारमण ने इस मौके पर राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष ट्रस्टी लिमिटेड की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक की अध्यक्षता भी की।

इसमें वित्त सचिव एवं आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, वित्तीय सेवा मामलों के सचिव एम. नागराजू, वित्त मंत्रालय तथाएन आई आई एफ के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्य शामिल थे।

बैठक के दौरान मौजूदा एनआईआईएफ फंड के प्रदर्शन पर चर्चा की गई और वित्त मंत्री तथा अन्य काउंसिल के सदस्यों द्वारा एनआईआईएफ की मौजूदा रणनीति के साथ-साथ एक संस्था के रूप में एनआईआईएफ के भविष्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई जिसमें एनआईआईएफ द्वारा जुटाए जाने वाले अगली पीढ़ी के फंड की प्रकृति और आकार और पूंजी जुटाने के लिए नए रास्ते तलाशना शामिल है।

राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में पूंजी जुटाने में एनआईआईएफ की बढ़ती भूमिका को मान्यता देते हुए काउंसिल ने एनआईआईएफ के प्रदर्शन की सराहना की और इसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में विस्तार के बारे में बताया जो 30,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है जबकि 11,7000 करोड़ रुपए की पूंजी को उत्प्रेरित किया है।

काउंसिल को एनआईआईएफ की समग्र रणनीति, प्रगति, निवेश की स्थिति, क्षेत्र फोकस, प्रदर्शन और इसके चार सक्रिय फंडों में आगे की राह के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बुनियादी ढांचे के लिए फंड (मास्टर फंड), फंड ऑफ फंड्स (प्राइवेट मार्केट्स फंड), जलवायु और स्थिरता के साथ-साथ भारत जापान कॉरिडोर (भारत जापान फंड) के लिए फंड, और ग्रोथ इक्विटी पर फोकस वाला फंड (स्ट्रैटेजिक ऑपर्च्युनिटीज फंड) शामिल है।

Next Post

वेब सीरीज 'हैलो पूजा' में अहम भूमिका निभाती नजर आयेंगी ज़ैनब पत्रा

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज़ैनब पत्रा वेब सीरीज ‘हैलो पूजा’ में अहम भूमिका निभाती नजर आयेंगी। चुल्ल टीवी एक बार फिर से अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में है। इस बार जो सीरीज […]

You May Like