नीमच। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जाकरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नीमच जिले के चार पेट्रोल पंपों के संचालकों ने मतदाताओं जो 13 मई 2024 को अपना वोट डालकर पेट्रोल, डीजल भरवानें आएगें उनकों रियायत/छूट प्रदान की जा रही है ।
पारसमणी पेट्रोलियम कनावटी नीमच द्वारा डीजल पर एक एवं पेट्रोल पर 2 रूपयें प्रति लीटर की छूट मतदाताओं को दी जाएगी , सुनील कुमार एण्ड कंपनी नीमच द्वारा पेट्रोल पर 2 रूपयें प्रति लीटर, ई अब्दुल एण्ड रसूल पेट्रोल पंप नीमच द्वारा पेट्रोल पर 3 रूपयें प्रति लीटर तथा रियल पेट्रोलियम रामपुरा द्वारा डीजल पर 2 एवं पेट्रोल पर 2 रूपयें प्रति लीटर की छूट, मतदान कर निशान दिखाने पर मतदाताओं को प्रदान की जावेगी। जिले के मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर पेट्रोल और डीजल पर छूट का लाभ उठाए।