
इंदौर। नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज पीयू-4 में सी21 मॉल के पीछे एक अवैध भवन को विस्फोट से उड़ा दिया. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की देखरेख में यह कार्रवाई हुई. भवन की अनुमति 2024 में खत्म हो चुकी थी फिर भी मालिक ने नियम तोड़कर निर्माण जारी रखा. नाले के किनारे होने से इसे मशीनों से तोड़ना मुश्किल था इसलिए ब्लास्ट किया गया.
