सतना से वापिस लौटें दोनों नाबालिग

जबलपुर: कैंट थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में दो नाबालिग दोस्त लापता हो गए। जिनके अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक साथ दो बच्चों के अपहरण की आशंका से हडक़ंप मच गया। पुलिस खोजबीन में जुट गई लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग रहा था इस बीच दोनों स्वयं ही वापिस लौटकर आ गए जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्त के साथ सतना नानी के घर ट्रेन से गया था, जहां दोनों रूके इसके बाद वापिस जबलपुर आ गए। लापता बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठें।कैंट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि संजय गांधी नगर कैंट में रहने वाला 12 वर्ष किशोर की पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय बालक से दोस्ती है। दोनों 28 मई को मोहल्ले में साथ में खेल रहे थे। रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।

परिजनों, रिश्तेदारों से लेकर करीबियों के यहां पतासाजी की लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद दोनों के परिजन गुरूवार को थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके साथ ही अज्ञात पर बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

शहर से लेकर आसपास के थानों और सोशल मीडिया परं बच्चों की फोटो और जानकारी शेयर की गई ताकि उनका पता चल सके लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था। देर रात दोनों बच्चें स्वयं घर लौट आए। पूछताछ में यह बात सामने आई कि 13 वर्षीय बालक की नानी सतना में रहती है। बालक अपने नाबालिग दोस्त के साथ नानी के घर ट्रेन से चला गया था जहां दोनों रूके थे। इसके बाद वापिस ट्रेन से आ गए।

Next Post

ऑटो में बैठी महिला के 40 हजार चोरी

Sat May 31 , 2025
जबलपुर:एलआईसी ऑफिस मदनमहल के पास बैंक से 40 हजार रूपए निकालकर ऑटो से घर लौट रही महिला के पैसे चोरी हो गए। महिला को शक है कि ऑटो में बैठी महिला ने बैग से नगदी चुराई हैं। पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है।पुलिस के मुताबिक ज्योति […]

You May Like