झलवारा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार गाड़ियां निरस्त

भोपाल, 26 मई (वार्ता) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मडंल से होकर जाने वाली चार गाड़ियां निर्धारित तिथियों में निरस्त रहेंगी।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत झलवारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) तथा सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के कारण चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 01 से 07 जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 से 09 जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 01 जून को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 02 जून को निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 27 मई से 30 मई तक सुधार कार्य के दौरान चार दिनों तक तीन घंटों का रेलवे ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61617 इटारस-कटनी मेमू ट्रेन 27 से 30 मई तक रद्द रहेगी। जबकि कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61618 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन 27 से 30 मई तक निरस्त रहेगी।
उन्होंने कहा कि रेल यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही अपनी यात्रा शुरू करें।

Next Post

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Mon May 26 , 2025
जयपुर 26 मई (वार्ता) पंजाब किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 69वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद […]

You May Like