भोपाल, 26 मई (वार्ता) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मडंल से होकर जाने वाली चार गाड़ियां निर्धारित तिथियों में निरस्त रहेंगी।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत झलवारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) तथा सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के कारण चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 01 से 07 जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 से 09 जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 01 जून को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 02 जून को निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 27 मई से 30 मई तक सुधार कार्य के दौरान चार दिनों तक तीन घंटों का रेलवे ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61617 इटारस-कटनी मेमू ट्रेन 27 से 30 मई तक रद्द रहेगी। जबकि कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61618 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन 27 से 30 मई तक निरस्त रहेगी।
उन्होंने कहा कि रेल यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही अपनी यात्रा शुरू करें।

