सामग्री वितरण के लिये नेहरू स्टेडियम में बनाये विशाल डोम
तैनात रहेंगे लगभग 2 हजार अधिकारी-कर्मचारी
इंदौर. इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है. इंदौर संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों सहित धार संसदीय क्षेत्र में आने वाले इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को 12 मई को सुबह 6.30 बजे से मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जायेगा.
नेहरू स्टेडियम में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2677 मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए 3 विशाल डोम बनाये गये है. मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने और उन्हें वापस जमा करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडेगा तथा लाइन में भी नहीं लगना होगा. उन्हें एक ही जगह बैठे-बैठे मतदान सामग्री निर्धारित टेबल पर प्राप्त हो जायेगी. इसके लिए मतदान दलों हेतु कुल 2677 टेबले लगाई जा रही है। प्रत्येक टेबल पर चार-चार कुर्सियां रहेंगी। इन्हीं टेबलों पर मतदान दलों को सामग्री मिल जायेगी और मतदान के पश्चात यहीं प्राप्त की जायेगी। गर्मी को देखते हुये मतदान दलों की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
गर्मी को देखते हुये विशेष व्यवस्थाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में मतदान सामग्री वितरण के लिए नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही है। बताया गया कि 12 मई को प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विशेष सुविधाएं जुटाई गई हैं। जिसमें शीतल हवा व फुहार देने वाले 400 से अधिक पंखे, 250 से अधिक बड़े-बड़े कूलर, हर सेक्टर में पर्याप्त शीतल जल और अन्य बुनियादी व्यवस्थायें की गई हैं. साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त केन्टीन भी स्थापित की गईं हैं. इन केन्टिनों में रियारती दर पर खाद्य सामग्री मिलेगी. स्टेडियम में बनाये गये विशाल डोम में सामग्री वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्र वार व्यवस्थाएं की गई है। सामग्री वितरण के लिए लगभग 2 हजार अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। सामग्री वितरण के लिए कुल 172 दल रहेंगे।
पहली बार सर्वसुविधा युक्त अस्पताल
आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सामग्री वितरण स्थल स्टेडियम में पहली बार सर्वसुविधा युक्त अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है। यह अस्पताल 10 बिस्तरों का रहेगा। इसमें पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, सभी जरूरी दवाईयां आदि व्यवस्थाएं रहेगी। अस्पताल में तात्कालिक जाँच की सुविधा भी रहेगी. यह अस्पताल 12 मई से लेकर 14 मई को कार्य समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। इस अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ मुख्य रूप से तैनात रहेंगे.
35 इलेक्टि्रक व्हीकल भी व्यवस्थाओं में रहेंगे
स्टेडियम में मतदान सामग्री को मतदान दलों तक लाने ले जाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए 35 इलेक्टि्रक व्हीकल रहेंगे। यह व्हीकल सहायक कर्मचारियों के साथ सामग्री को लाने ले जाने का कार्य करेंगे.