ग्वालियर। बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु डबरा रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई । चेकिंग के दौरान ट्रेन में अनियमित यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । जांच के दौरान 81 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से रु.48560/- रेल राजस्व वसूल किया गया।
डबरा रेलवे स्टेशन पर जांच में मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) आर.के.चारी, आर. के. श्रीवास्तव, प्रियांक पुरोहित, नागेन्द्र कुमार , सुरेन्द्र घुरैया द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान न करें एवं गंदगी न फैलाए ।