
डबलिन 23 मई (वार्ता) केसी कार्टी (102) रनों की शतकीय, मैथ्यू फोर्ड (58), शे होप (49) और जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 44) रनों की पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां कैसल ऐवन्यू स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट 20 और उसके बाद दूसरा विकेट 46 के स्कोर पर गवां दिया। ब्रैंडन किंग (आठ) और एविन लुइस (20) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद केसी कार्टी और कप्तान शे होप की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। 23वें ओवर में लियाम मैकार्थी ने शे होप को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शे होप ने 57 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (49) रनों की पारी खेली। आमिर जंगू (13) को जॉर्ज डॉकरेल ने आउट किया। वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट 37वें ओवर में केसी कार्टी के रूप में गिरा। केसी कार्टी ने 109 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (102) रनों की शतकीय पारी खेली। 44वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस्टन चेज (24) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें बैरी मकार्थी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मैथ्यू फोर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में 54 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें 47वें ओवर में लियाम मैकार्थी ने बोल्ड आउट किया। मैथ्यू फोर्ड ने 19 गेंदों में आठ छक्के और दो चौके लगाते हुए (58) रन बनाये। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 352 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जस्टिन ग्रीव्स ने 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 44) रनों की पारी खेली।
आयरलैंड की ओर से लियाम मैकार्थी को तीन विकेट मिले। बैरी मकार्थी और जॉश लिटिल ने दो-दो विकेट लिये। जॉर्ज डॉकरेल एक बल्लेबाज को आउट किया।