किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में, एचएस प्रणॉय हुए बाहर

बुकित जलील 23 मई (वार्ता) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जीत दर्जकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आज यहां एक्सियाटा एरिना केएल स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 59 मिनट तक चले मुकाबले में किदांबी ने आयरलैंड के न्हाट गुयेन को सीधे गेम में 23-21, 21-17 हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
किदांबी ने पहले गेम की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखते हुए अपनी बढ़त बनाए रखा। न्हाट ने किदांबी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में किदांबी ने अंक अर्जित कर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी किदांबी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए आयरलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टरफाइनल में किदांबी का मुकाबला फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा।
इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय को 23वें रैंक के खिलाड़ी जापान के युशी तनाका से सीधे गेम में 9-21, 18-21 से हार मिली।
पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में आयुष शेट्टी को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 13-21, 17-21 से हार मिली, जबकि पुरुष एकल रैंकिंग में 51वें स्थान पर काबिज सतीश करुणाकरन भी राउंड ऑफ 16 में रैंकिंग में 18वें स्थान के खिलाड़ी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मिश्रित युगल में एक घंटा और सात मिनट तक चले मुकाबले में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने फ्रांस के ली पालेर्मो और जूलियन मयो को 21-17, 18-21, 21-15 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला चीन के जियांग जेन बैंग और वेई या शिन से होगा।
महिला युगल में प्रेरणा अल्वेकर और मृणमयी देशपांडे को आठवी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की लिन झिह युन और सू यिन हुई से 9-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा

Next Post

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड को विदेशी छात्रों को दाखिला देने से रोका

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन 23 मई (वार्ता) अमेरिकी प्रशासन ने प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय को होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) द्वारा मांगे गए विदेशी छात्रों की आचरण रिपोर्ट को सौंपने से इनकार करने के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्रों को संस्थान में दाखिला देने […]

You May Like