18 जुलाई को रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।अनुपम खेर ने इस फिल्म के निर्देशन करने के अलावा इसमें अभिनय भी किया है।अनुपम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का नया पोस्टर शेयर करके इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”लोग उसे अलग कहते थे, लेकिन उसने कभी इसे कमजोरी नहीं समझा. जबकि दुनिया ने उसे एक-एक करके बक्सों में फिट करने की कोशिश की, उसने उन्हें एक-एक करके तोड़ना चुना।तन्वी द ग्रेट एक रिमाइंडर है कि अलग होना आपको कम नहीं बनाता है, यह आपको अजेय बनाता है।तन्वी द ग्रेट का पहला पोस्टर. ताकत, सपनों और अजेय साहस की कहानी।18 जुलाई को सिनेमाघरों में तन्वी से मिलें। पोस्टर में इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शुभांगी दत्त नजर आ रही हैं। वह इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के अलावा बोमन ईरानी,इयान ग्लेन जैकी श्रॉफ,अरविंद स्वामी ,पल्लवी जोशी ,करण टैकर और नासिर ने अहम भूमिका निभायी है।फिल्म तन्वी द ग्रेट में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

Next Post

कियारा आडवाणी ने वॉर 2 में नए अवतार के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में की धमाकेदार एंट्री

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म वॉर 2 में नए अवतार के साथ यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) स्पाई यूनिवर्स में धमाकेदार एंट्री की है। कियारा आडवाणी ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अपनी पहली फिल्म वॉर 2 […]

You May Like