ITI एवं JK रोड से हटा अतिक्रमण, 4 ट्रक सामान ज़ब्त

भोपाल: नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आई टी आई और जे के रोड के आसपास कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से फल और लिट्टी-चोखे के ठेले लगाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान कुल 17 ठेलों को जब्त किया गया, जिन्हें भरकर ले जाने के लिए 4 ट्रकों का इस्तेमाल करना पड़ा।

इस कार्रवाई से सड़क पर लगने वाले जाम और राहगीरों को होने वाली असुविधा से राहत मिलने की उम्मीद है। सड़क के दोनों किनारों पर फल-फ्रूट, चाट-गुपचुप और लिट्टी-चोखे के ठेले अवैध रूप से लगे रहते थे, जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित होता था। खासकर पीक आवर्स में यहां जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके अतिरिक्त, इन ठेलों के आसपास गंदगी भी फैली रहती थी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी।
इनका कहना है
अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना व्यापार करें और सड़क पर अतिक्रमण न करें। निगम छोटे व्यापारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है, लेकिन इसके लिए व्यापारियों को निगम के नियमों का पालन करना होगा।
शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अतिक्रमण दस्ता अधिकारी नगर निगम भोपाल

Next Post

खरगे ने परमाणु वैज्ञानिक श्रीनिवासन के निधन पर जताया शोक

Tue May 20 , 2025
नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महान परमाणु वैज्ञानिक और डॉ होमी भाभा के सानिध्य में कैरियर की शुरुआत करने वाले महान परमाणु वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ एम आर श्रीनिवासन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की […]

You May Like