कमल हासन की फिल्म ठगलाइफ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 18 मई (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्मकार कमल हासन की आने वाली फिल्म ठगलाइफ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है।इस बीच ठग लाइफ का ट्रेलर चेन्नई में शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लांच पर कमल हासन, मणि रत्नम, ए आर रहमान,सिलंबरासन टीआर (एसटीआर), त्रिशा, अभिरामी और अशोक सेलवन मौजूद रहे।

इस दौरान कमल हासन और मणिरत्नम ने 38 साल बाद साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। एसटीआर, त्रिशा और अन्य कलाकारों ने मणिरत्नम के शानदार निर्देशन में काम करने और कमल हासन के दमदार अभिनय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के अपने अनुभव साझा किए।

फिल्म ठगलाइफ की कहानी एक ताकतवर गैंगस्टर रंगाराय शक्तिवेल नायकर (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है। सबको लगा था कि मर चुका है, लेकिन वो वापस आता है. उसकी वापसी पुराने गुनाह, अधूरी दुश्मनियों और पारिवारिक संघर्षों को हवा देती है।फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में सबसे पहले कमल हासन को दिखाया जाता है। वह एक बच्चे से कहते हैं, जान तुमने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से छीन लाया है। अब उसने तेरे और मेरे नसीब को एक साथ लिख दिया है। अब से तुम और मैं दोनों एक, आखिर तक।इसके बाद दिखाया गया है कि वो बच्चा जिसका नाम अमर (सिलाम्बरासन) है, अब बड़ा हो चुका है।

दो मिनट के इस ट्रेलर में कमल हासन का दमदार एक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिल रहा है।ट्रेलर में कमल हासन और सिलंबरासन टीआर को स्क्रीन पर पिता-पुत्र की तरह देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।फिल्म का संगीत लेजेंडरी म्यूजीशियन एआर रहमान ने दिया है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है।कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Next Post

विदेशी निवेशकों के रुख तय करेंगे बाजार की चाल

Sun May 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 18 मई (वार्ता) भारत-पाकिस्तान के युद्धविराम समझौते से दोनों देशों के बीच तनाव कम होने, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति और स्थानीय स्तर पर महंगाई घटने से ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद में हुई […]

You May Like