सरेंडर करने पहुुंचा वारंटी कोर्ट परिसर से हुआ फरार

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर। जिला न्यायालय में सरेन्डर करने पहुंचा वारंटी फरार हो गया। वारंटी का जेल वारंट बन चुका था जिसे अभिरक्षा में लाया गया था लेकिन वह पुलिस को चमका देकर न्यायालय परिसर से भाग निकला। पहले तो पुलिस ने उसकी अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो वारंटी के फरार होने की एफआईआर ओमती थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेलबाग छुई मोहल्ला निवासी बादल यादव उर्फ गोलू एक आपराधिक प्रकरण में फरार  चल रहा था जो जिला न्यायालय मेें सरेंडर करने पहुंचा था। जिसका जेल वारंट भी बन चुका था।  इसके बाद वे न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने पहले तो उसकी संभावित ठिकानों में तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद ओमती पुलिस को सूचित किया गया और अभिरक्षा से फरार होने की एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस अब फरार वारंटी को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Next Post

बेखौफ होकर वन-वे में प्रवेश कर रहे वाहन

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यातायात पुलिस की गैर मौजूदगी में नियमों की अवहेलना   नवभारत, जबलपुर। बाजारों के अंदर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लार्डगंज चौराहे पर वन- वे बनाया गया है। जहां पर तीन पहिया और चार पहिया वाहन […]

You May Like