ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8-9 मार्च को

भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में ‘ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन आज भोपाल में किया गया।
इस अवसर पर अभिनेता संजय मेहता, फ़िल्म समीक्षक विनोद नागर और सतपुड़ा चल चित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा उपस्थित रहे। श्री आहूजा ने कहा कि यह फ़िल्म फेस्टिवल मध्यप्रदेश का है। इसमें प्रदेश के फिल्मकारों को अवसर मिलेगा। उनकी श्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में फ़िल्म विधा से जुड़े विशेषज्ञ फ़िल्म निर्माण में रुचि रखने वालों से संवाद भी करेंगे।
इसके साथ ही अभिनेता संजय मेहता ने कहा कि फिल्मों का विषय समाज को प्रेरणा देनेवाला होना चाहिए। अक्सर हम ऐसे विषयों का चयन कर लेते हैं, जिनका न तो समाज से सरोकार होता है और न ही वे समाज का प्रबोधन करती हैं। विश्वास है कि सतपुड़ा चल चित्र समिति और यह फ़िल्म फेस्टिवल अच्छी फिल्मों के निर्माण के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। वहीं, फ़िल्म समीक्षक विनोद नागर ने कहा कि स्थानीयता हमें आकर्षित करती हैं। अपने शहर की लोकेशन फिल्मों में देखकर मन आनंदित होता है।
उन्होंने कहा कि फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदेश के स्थानीय युवाओं को पुरस्कृत किया जाना चाहिए, जो सीमित संसाधनों में फ़िल्म निर्माण कर रहे हैं। ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित हैं- शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट की हो।
फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना दो वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।

Next Post

ड्रोन तकनीक से फसलों के उत्पादन में होगी वृद्धि

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 की स्वीकृति प्रदान की गयी है। ड्रोन तकनीक से खेतों की सटीक […]

You May Like

मनोरंजन