इंदौर:तिरंगा यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से तीनों सेना ने अपने साहस, शौर्य, पराक्रम और वीरता से दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. साथ ही पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम किया है. कोई भी ताकत अब भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं.
तिरंगा यात्रा बड़ा गणपति से शुरू हुई और राजबाड़ा पर खत्म हुई. पूरे यात्रा मार्ग पर जनता ने भारत माता की जय तथा वंदेमातरम् के नारे लगाए. यात्रा में बच्चों से लेकर वृद्धों तक हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया । यात्रा में सभी धर्म, जाति के लोग शामिल हुए. यात्रा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला,मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे.
अहिल्याबाई जयंती पर 10 दिनी उत्सव का होगा आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई जा रही है. यह संयोग है कि 20 मई को तिथि के अनुसार उनकी जयंती है और विवाह की वर्षगांठ भी है. साथ ही उनके ससुर मल्हारराव होलकर की पुण्यतिथि भी है. इसको देखते हुए 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में केबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है. इसी दिन से पूरे प्रदेश में 10 दिनी उत्सव का आयोजन भी शुरू किया जा रहा है. इसका समापन भोपाल में भव्य रूप से 31 मई को किया जाएगा.