आईपीएल 2025 के लीग मैचों के लिए मुस्तफिजुर को मिली अनुमति

ढ़ाका 16 मई (वार्ता) बंगलादेश के मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसी) ने शुक्रवार को जारी एक बयान यह जानकारी देते हुए बताया कि मुस्तफिजुर को 18 मई से 24 मई तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई है। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्तफिजुर के लिए शेष तीन मुकबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि अगर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है तो मुस्तफिजुर इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

बीसीबी ने बताया है कि भारत के लिए रवाना होने से पहले मुस्तफिजुर शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ पहले टी-20 मैच खेलेंगे। हालांकि 18 मई को भारत पहुंचने के बाद वह उसी शाम दिल्ली के मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर संशय है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स ने इसी सप्ताह मुस्तफिजुर को अस्थाई रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा था लेकिन बीसीबी की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ था।

 

Next Post

मिचेल स्टार्क का आईपीएल के शेष मैचों में खेलने से इनकार

Fri May 16 , 2025
सिडनी, 16 मई (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से खेलने से इनकार करते हुए भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सूत्रों ने […]

You May Like