
मंडला। निवास थाना क्षेत्र के ग्राम चकदेही घाट के पास शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम छपरा से मरावी परिवार की लगभग पचास बारातियों को लेकर डिंडोरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक के डुलहरी गांव जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक घटना में बस के हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं और घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। घायल बारातियों को निवास, नारायणगंज और बबलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन :
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। घटना स्थल पर निवास नायब तहसीलदार आलोक सोनी और निवास एसडीओपी पीएस वालरे भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
