पेड़ से टकरा कर बारातियों की बस पलटी, हेल्पर समेत दो की मौत, एक दर्जन घायल

मंडला। निवास थाना क्षेत्र के ग्राम चकदेही घाट के पास शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम छपरा से मरावी परिवार की लगभग पचास बारातियों को लेकर डिंडोरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक के डुलहरी गांव जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक घटना में बस के हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं और घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। घायल बारातियों को निवास, नारायणगंज और बबलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन :

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। घटना स्थल पर निवास नायब तहसीलदार आलोक सोनी और निवास एसडीओपी पीएस वालरे भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Next Post

इंदौर को मिलेगा जल्द MP का सबसे बड़ा अत्याधुनिक बाल अस्पताल

Fri May 16 , 2025
इंदौर. शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में शामिल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है. कलेक्टर की पहल और क्रेडाई इंदौर, रेडक्रॉस, समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से 8.5 करोड़ रुपए की लागत से सीएसआई कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कराया जा रहा है. डीन डॉ. अरविंद […]

You May Like