राजमाता माधवी राजे सिंधिया एम्स में भर्ती

ग्वालियर: राजमाता माधवी राजे सिंधिया को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में भर्ती है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया काफी समय से बीमार थीं। वर्ष 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में ही वह कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उसके बाद से ही उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। सूत्रों के अनुसार सांस लेने में परेशानी के बाद माधवी राजे सिंधिया को सात दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया है।
भावुक हुए सिंधिया
किसानों को मुआवजा राशि स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सिंधिया भावुक हुए। उन्होंने कहा कि यह सही है कि राजमाता की तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं है लेकिन आपकी भी तो तबीयत ठीक नहीं है। मेरे लिए जहां मां वहीं मेरे लिए मेरा पिता, भाई और बहन यहां भी है। इसलिए पिछले दो से तीन दिनों से नुकसान की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर रहा हूं। सिंधिया ने कहा कि 3 मार्च को पीएम मोदी ने पूरे दिन केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक रखी थी। उसी दिन यह ओलावृष्ट हुई। मुझे आने में दो दिन लगे उसके पीछे दो कारण है। पहला मेरी मां की तबियत, दूसरा आपके बीच आऊंगा तो कभी खाली हाथ नहीं आऊंगा।

Next Post

कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल हो सकते हैं

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी:विधानसभा चुनाव में शिवपुरी जिले की कोलारस ​विधानसभा​​​​​​ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया […]

You May Like