भिंड में नदी में रेस्क्यू टीम की नाव पलटी, दो जवान बह गए, एक ग्रामीण की मौत

भिंड: भिंड जिले में कुंवारी नदी में फंसे एक शख्स का रेस्क्यू करने उतरी टीम की नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि दो जवान बह गए हैं। घटना बुधवार देर रात की है, अभी जवानों की तलाश की जा रही है। नाव भंवर में फंस गई थी और उसके बाद पलट गई। बोट में चार लोग सवार थे। जिनमें तीन जवान और एक गांव का गोताखोर था मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे गोताखोर और एक जवान को बचा लिया।

लेकिन बाकी के दो जवानों की जैकेट निकल गई थी और उसके बाद वह गहराई की तरफ चले गए। मौके पर बारिश भी हो रही है। अभी जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान लापता बताए जा रहे हैं, टीम गुरुवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी। कुंवारी नदी देहात थाने के कचोगरा गांव में बहती है और इस पर चेक डैम भी बना हुआ है। एक गाय पानी में फंस गई थी, जिसे बचाने के लिए विजय गया और वह भी फंस गया उसे बचाने के लिए उसका भाई सुनील पानी में गया बह भी फंस गया इधर विजय की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Next Post

ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी से यातायात प्रभावित

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चौराहे पर रोजाना बनते हैं जाम के हालात जबलपुर: दीनदयाल चौराहा सबसे व्यस्त चौराहे में से एक है। यहां रोजाना जाम लगना कोई आश्चर्य या नई बात नहीं है। लेकिन मुख्य रुप से ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी […]

You May Like