सचिन ने जनपद सदस्य को दे दिया कैश बुक सहित अन्य दस्तावेज, दोनों विकास कार्यों में डालते हैं रोड़ा
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 22 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनी गई महिला सरपंच से सचिव और जनपद सदस्य अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और किसी भी सरकारी काम में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला जिले के गन्नई ग्राम पंचायत में सामने आया है। जिसकी सरपंच ने जिला पंचायत सीईओ से लिखित में शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत देवसर के गन्नई ग्राम पंचायत की महिला सरपंच देवकी प्रजापति ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित आवेदन देकर पंचायत के सचिव और जनपद पंचायत सदस्य के खिलाफ साजिश रचने और पंचायत की झूठी शिकायत करने की शिकायत की है। महिला सरपंच देवकी प्रजापति ने लिखा कि अनुसुचित जाति से महिला सरपंच निर्वाचित हूॅ। मेरे जनपद वार्ड गन्नई से जनपद सदस्य रामधनी यादव निर्वाचित है। चुनाव के बाद से मुझसे एवं मेरे पति व ससुर के ऊपर दबाव बना रहे है की मेरे हिसाब से सरपंची करो। लेकिन मैं और मेरे परिजन इस बात से सहमत नहीं हैं। जिस कारण इनके द्वारा अपने रिश्तेदार को सचिव पद पर पदस्थ करा दिया गया है और विकास कार्य में अपना हिस्सा मांगा जाता है। कार्य का ठीका मांगा जाता है। नहीं देने पर पंचायत की झूठी शिकायत कर जांच कराई जाती है।
सचिव और जनपद सदस्य नहीं करने देते काम
महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि सचिन तुलसीराम यादव और जनपद सदस्य रामधन यादव रिश्तेदार हैं। पंचायत में काम और ठेका देने से मना कर देने के कारण अब सचिन और जनपद सदस्य कोई भी पंचायत में विकास कार्य नहीं होने देते। कुछ दिन पहले पंचायत सचिव गन्नई तुलसीराम यादव ने जनपद पंचायत सदस्य रामधनी यादव को पंचायत का कैश बुक दे दिया है। जहां पंचायत के नियमों का उल्लंघन हैं।
दस्तावेजों से कर रहे छेड़छाड़
गोपनीय सरकारी दस्तावेज को शिकायत पत्र में शामिल कर पंचायत के कार्य का जांच कराने के लिए जनपद पंचायत सदस्य रामधनी यादव द्वारा झूठी शिकायत जिला पंचायत कार्यालय में की गई है। वही जनपद सदस्य का कहना है कि जब तक मेरे हिसाब से काम नहीं करोगी तब तक पंचायत का एक भी काम नहीं होने दूंगा। ऐसे में पंचायत सचिव सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके मुझे फसाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।