ढाका, 08 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में सभी भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिये गये हैं।
मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी।‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार, आईवीएसी वेबसाइट पर बुधवार को घोषणा की गयी कि बंगलादेश में जारी अस्थिरता के कारण सभी वीजा केंद्र अगली सूचना तक बंद रहेंगे।
आईवीएसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वीजा आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से अगली आवेदन तिथि के बारे में सूचित किया जायेगा और वे अगले कार्य दिवस पर अपना पासपोर्ट ले सकेंगे।