सीहोर। ग्राम सेमरादांगी में यज्ञकुंडों में प्रमुख यजमानों के साथ विधायक सुदेश राय ने पहलगाम आतंकवादी हमले और आतंकवादियों के खिलाफ सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुुए भारतीय सेना के जवानों और आम नागरिकों की आत्मशांति के लिए आहुतियां दी.
सेमरादांगी में आयोजित 21 कुंडीय महायज्ञ, लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम कथा महोत्सव में विधायक सुदेश राय ने शामिल होकर व्यासपीठ और ग्राम कल्याण की कामना के साथ पूजा अर्चना की. कथा वाचकों का सम्मान कर विधायक सुदेश राय ने उपस्थित श्रद्धालुओं ग्रामवासियों को संबोधित किया.
विधायक सुदेश राय ने कहा कि आयोजन समिति ने सेमरादांगी में प्रदेश स्तरीय भव्य दर्शनीय मनमोहक कलात्मक मंदिर का निर्माण किया है. मंदिर के निर्माण और इस नौ दिवसीय आयोजन में ग्राम के हर वर्ग ने सहयोग किया है. भव्य अद्भुत मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठातिथ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के प्रतिदिन प्रकट्ीय दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे.
विधायक सुदेश राय ने कहा कि में कोई नेता नहीं हूं, आपका बेटा हूं, आपका सेवक हूं, आपकी सेवा ही मेरा परम कत्र्तव्य है. ग्राम विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी. हमारा उद्देश्य सबका साथ और सबका विकास है. कोई व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा. आयोजन समिति सदस्यों जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों द्वारा विधायक राय का स्वागत किया गया. समापन कार्यक्रम में सेमरादांगी सहित आसपास के हजारों ग्रामीणजनों ने भंडरा प्रसादी ग्रहण की और महायज्ञ का पुण्य लाभ प्राप्त किया.
