राशिफल-पंचांग : 13 मई 2025

पंचांग 13 मई 2025:-

रा.मि. 23 संवत् 2082 ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा भौमवासरे रात 11/4, विशाखा नक्षत्रे दिन 8/14, परिघ योगे दिन-रात, बालव करणे सू.उ. 5/24 सू.अ. 6/36, चन्द्रचार वृश्चिक, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- मंगलवार 13 मई 2025

वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा में अरूचि व व्यवधान होगा, अधिकारी के कोप का सामना करना पड़ेगा, मित्रों से बैचारिक मतभेद रहेगा, वर्ष के मध्य में प्रियजनों के सहयोग से कार्यो में सफलता मिलेगी, शासन सत्ता का लाभ नवीन योजनाओं में पॅूजी निवेश होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट होगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को यहां सहयोग मिलेगा, सिंह राशि के व्यक्तियोंको निजी क्षेत्र में रूचि रहेगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को अधिकारी के आदेश का पालन करना होगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को धार्मिक यात्रा होगी, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होने का योग है.

————————————————

आज का भविष्य-मंगलवार 13 मई 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, शांतिप्रिय, गंभीर, लोकप्रिय, महत्वाकांक्षी, स्वाभव का होगा, अपने कार्यो के प्रति सदैव सक्रिय रहेगा, दूसरों में जल्दी अपने मन की बात प्रकट नहीं करेगा.

————————————————

मेष- नये कार्य की शुरूआत लाभकारी रहेगी, आपसी लोगों की मदद कर खुशी मिलेगी, नौकरी में तरक्की होगी, महत्वपूर्ण कार्य बनने का योग है.

वृषभ- घरेलू मामले बातचीत से सुलझेंगे, अधिकारियों की अनदेखी ठीक नहीं है, आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी.

मिथुन- धार्मिक यात्रा होगी, आय-व्यय पर नियंत्रण रखें, परिश्रक अधिक करना होगा, यात्रा में उठाईगीरों से सावधानी रखें.

कर्क- प्रियजनों से विवाद की आशंका है, आय के स्त्रोत बढेंगे, सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी.

सिंह- कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने के लिये परिश्रम करना पडेगा, पारिवारिक विवाद से मन खिन्न रहेगा, धर्म कर्म, के प्रति रूचि रहेगी, यात्रा का योग है.

कन्या- व्यापारिक साझेदारी टूटने का मलाल रहेगा, जिद में अपना ही नुकसान कर लेंगे, भाई बन्धुओं का कामकाज में सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

तुला- प्रापर्टी निवेश से लाभ होगा, बातचीत में सावधानी रखें, उपहार आदि प्राप्ति के योग हैं, पिता पक्ष से सुख मिलेगा, मित्र वर्ग आपकी मदद करेंगे.

वृश्चिक- राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे, सोच समझकर कर्ज लें, शिक्षा संतान के कार्यो में सफलता मिलेगी, अनायास शुभ प्रसंग सामने आयेंगे.

धनु- साझेदारी में नई योजना की शुरूआत हो सकती है, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी, समय पर कार्य पूर्ण होंगे, हर्षदायक समाचार मिलेगा.

मकर- विरोधी भी अब सहयोग करना चाहेंगे, दौड़धूप से काम बनेगा, व्यापार व्यवसाय में उन्नति होगी, स्वास्थ्य लाभ के योग है.

कुम्भ- सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, आदरणीय लोगों का सहयोग मिलेगा, पुराना प्रिय व्यक्ति मिलेगा.

मीन- कामकाज में देरी से चिन्ता होगी, युवाओं की नौकरी की तलाश पूरी होगी, उद्देश्यपूर्ति का योग है, मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा.

————————————————

व्यापार भविष्य:

ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा को विशाखा नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, में मंदी के बाद तेजी का योग है, सोना, चांदी, शक्कर, के भाव में तेजी होगी, अलसी, सरसों, में 12 बजकर 59 मिनिट से 10 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभदायक रहेगा. भाग्यांक 2159 है.

————————————————

Next Post

लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं अंशुमन झा

Tue May 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फिल्म निर्माता और अभिनेता अंशुमन झा अपनी आने वाली फिल्म लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने हाल ही में मुंबई का एक […]

You May Like