इस्लामाबाद 08 मई (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय सेना की कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 के शेष मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करेगा।
पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आज इस्लामाबाद में बोर्ड की एक आपात बैठक में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। बैठक के बाद घोषणा की गयी कि आज ही होने वाले कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के मैच को अब दूसरी जगह कराया जाएगा। यह मैच रावल पिंडी स्टेडियम में होना था। इसके लिए नयी जगह और तिथि की जानकारी अभी नहीं दी गयी है।
बोर्ड ने एक बयान में कहा, “पीसीबी स्थिति की समीक्षा कर रहा है और पीएसएल के कुछ मैचों का कार्यक्रम नए सिरे से तय करना पड़ सकता है। नए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये जाने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।”
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मैचों को दूसरे शहर में स्थानांतरित किया जाएगा या तारीखों में बदलाव किया जाएगा। बैठक में शामिल विदेशी खिलाड़ी शेष चरण को दुबई में स्थानांतरित करने के विचार रखा। पीएसएल के इस सीजन में आठ मैच शेष हैं। पहले के कार्यक्रम के अनुसार रावलपिंडी में चार, मुल्तान में एक और लाहौर में फाइनल सहित चार मैच खेले जाने थे।
