हॉस्टल में जूनियर छात्रा पर निजी पलों के वीडियो बनाकर साझा करने का गंभीर आरोप

जबलपुर: एक गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का डर्टी गेम सामने आया है। दरअसल बाथरूम में नहा रही एक सीनियर छात्रा का जूनियर छात्रा द्वारा वीडियो बना लिया गया और इसे एक दोस्त को भेज दिया। बाथरूम में नहा रही सीनियर का वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई है।

जिस छात्रा का वीडियो बनाया जा रहा था वह बीटेक चतुर्थ वर्ष की बताई जा रही है। इस मामले में संस्था के छात्र थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं। डुमना चौकी में छात्राओं का प्रदर्शन चल रहा है।

Next Post

गुना में आंधी-तूफान,विवाह सम्मेलनों में टेंट उड़े, हनुमान चौराहे पर गिरे तोरण द्वार

Mon May 5 , 2025
गुना: गुना शहर सहित जिलेभर में सोमवार को आंधी-तूफान ने जमकर तांडव मचाया। जिले के ग्रामीण अंचलों में जारी विवाह सम्मेलनों में लगाए गए टेंट उड़ गए। हनुमान चौराहे पर तोरण द्वार धराशायी हो गए। वहीं मैरिज गार्डनों में भी विवाह समारोह के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।जिले में […]

You May Like