पहलगाम आतंकवादी घटना से पर्यटन को पहुंचे नुकसान की भरपाई इसी साल- शेखावत

जयपुर, 04 मई (वार्ता) केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने विश्वास जताते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटन को नुकसान पहुंचा है लेकिन उसकी भरपाई इस साल कर ली जायेगी।

श्री शेखावत रविवार को यहां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 14वें संस्करण पर आयोजित मीट इन इंडिया कॉन्‍क्‍लेव में भाग लेने के अवसर पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए कहा कि पहलगाम घटना के बाद भी देश की जनता ने न केवल साहस दिखाया है बल्कि सरकार में विश्‍वास भी जताया है और इस कारण इस घटना के तीन दिन के बाद से ही लोगों ने अपनी बुकिंग को फिर शुरू कर दी थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां शांति स्‍थापित हो रही थी, जिसकी वजह से कश्‍मीर में पिछले साल 2.5 करोड़ पयर्टक गए लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इसको नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा “इससे कुछ नुकसान होगा उसके लिए हम समन्वित रुप से प्रयास करेंगे और मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह का कमिटमेंट प्रधानमंत्री का है, जिस तरीके से उन्होंने सशक्त आवाज में भारत की प्रतिबद्धता को वयक्त किया है, हम इस नुकसान की भरपाई इसी साल पूरी कर पायेंगे।”

Next Post

संस्कृत का उत्थान भारत के उत्थान के साथ जुड़ा है: शाह

Sun May 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत की अधिकतर भाषाओं की जननी संस्कृत ही है, इसलिए संस्कृत का उत्थान भारत के उत्थान के साथ जुड़ा है। श्री शाह रविवार […]

You May Like