आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, महिला घायल

अनूपपुर। जिले की पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर एक शादी समारोह में सम्मिलित दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई, जबकि एक 45 वर्षीय महिला को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैगा समाज एवं गांव के अन्य ग्रामीण सम्मिलित रहे तभी दोपहर 12:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आम के पेड़ के नीचे बैठे 38 वर्षीय रंजीत सिंह पिता कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा एवं 19 वर्षीय उमेश बैगा पिता ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर,जिला शहडोल की स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 मई  मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल ………..42.4………..26.6 इंदौर ………… 40.5………..24.5 ग्वालियर………42.6………..26.2 जबलपुर……….42.1………..25.4 रीवा …………..39.2………..23.2 सतना …………41.4………..30.1 Total 0 Shares […]

You May Like

मनोरंजन