भोपाल, 10 अगस्त. पूर्वी- उत्तरी हिस्से में बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव। कल से 3 दिन बूंदाबांदी। मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और मानसून ट्रैप लाइन की वजह से 22 जिलों में आज शनिवार को तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग में श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
हालांकि 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी। और कहीं-कहीं बूंदाबांदी गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी।
शनिवार को जिन 22 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है उनमें सतना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर और मऊगंज शामिल है।