भारत के टॉप इंस्टीट्यूट्स रिसर्च सोसायटी में शामिल हुआ मेडिकल
जबलपुर: स्तन कैंसर रिसर्च क्षेत्र में जबलपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमक उठा है। भारत के टॉप इंस्टीट्यूट्स रिसर्च सोसायटी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल को शामिल किया गया है दरअसल बीते दिनों भारत के रिसर्च इंस्टीट्यूट्स की बैठक हुई जिसमें मध्यभारत से इकलौता नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल जबलपुर ने इसका प्रतिनिधित्व किया है। स्तन कैंसर इलाज को लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। यह रिसर्च सोसायटी अमेरिका और यूरोप की तर्ज पर भारत होने वाले स्तन कैंसर इलाज का तोड़ निकालेगी। सर्जरी विभाग से रेजिडेंट डॉक्टर अनिमेष और डॉ आशीष गुप्ता, डा संजय कुमार यादव (स्तन कैंसर विशेषज्ञ) के नेतृत्व में यह रिसर्च प्रस्तुत करेंगे। स्तन सर्जरी यूनिट, सर्जरी विभाग पूरे राज्य में एवं मध्य भारत में सबसे उच्च स्तरीय इलाज प्रदान कर रही है।
स्तन कैंसर रिसर्च को स्तन कैंसर की कांफ्रेंस विश्व कांग्रेस ऑफ सर्जरी में इंटरनेशनल ब्रेस्ट सर्जरी एसोसिएशन द्वारा चयनित किया गया है। यह कांफ्रेंस दो वर्ष में एक बार होती है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च टीम का हिस्सा होने पर डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा और स्तन कैंसर विभागाध्यक्ष डॉक्टर पवन अग्रवाल ने हर्ष जताया है। विदित हो कि भारत में स्तन कैंसर का इलाज अमेरिका और यूरोप पद्धति के आधार पर होता है, लेकिन अब भारत टाप इंस्टीट्यूटस रिसर्च टीम ने स्तन कैंसर का इलाज भारत की पद्धति से हो इस पर रिसर्च शुरू कर दी है। मेडिकल अस्पताल में हर माह करीब 400 मरीज स्तन कैंसर के पहुंचते है