खनिज विभाग ने की कार्रवाई, पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली जप्त

नवभारत, न्यूज
दमोह. दमोह कलेक्टर श्री
कोचर के निर्देशन में जिले भर में अवैध उत्खनन जैसे मामलों में कार्रवाई खनिज विभाग दमोह द्वारा की जा रही है. खनिज विभाग अधिकारी मेजर सिंह जमरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध परिवहन करते हुए शुक्रवार दोपहर बोल्डर खनिज का एक ट्रैक्टर पटेरा, एक ट्रैक्टर कुम्हारी फर्सी पत्थर और एक ट्रैक्टर नोहटा क्षेत्र से जप्त कर थाना परिसर में अभी रक्षा में रखा गया है, इसके पूर्व गुरुवार को भी खनिज विभाग अधिकारी श्री जमरा ने तेजगढ़ क्षेत्र से एक ट्रैक्टर भी पकड़ा था, जिसे तेंदूखेड़ा थाना परिसर में रखवाया गया है, खनिज अधिकारी श्री जमरा का कहना है कि इन टैक्टरों के विरुद्ध मध्य प्रदेश नियम अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

पीओके के लोगों के तरफ से मांग उठेगी कि वह भारत में विलय चाहते हैं:राजनाथ सिंह

Fri May 17 , 2024
देवरिया, 17 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में हालात ऐसे बन रहे हैं कि वहां लोगों के तरफ से मांग उठेगी कि वह भारत में विलय करना चाहते […]

You May Like