अस्पताल का छज्जा और भवन के जर्जर भाग को ठीक करो

सीधी। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय परिसर का छज्जा गिरने का समाचार प्राप्त होते ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसके साथ ही सांसद डॉक्टर मिश्रा ने सिविल सर्जन डॉक्टर खरे से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संदर्भ में जानकारी ली और मरीजों का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। सांसद डॉक्टर मिश्रा ने गिरे हुए छज्जे का शीघ्र निर्माण कराने एवं जर्जर छज्जे व बिल्डिंग के हिस्से को चिन्हित कर उसकी मरम्मत करने के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर एस व्ही खरे सहित जिला चिकित्सालय के अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे।

Next Post

प्रभारी मंत्री की संगठनात्मक बैठक में शरीक हुए MP-MLA 

Thu May 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी।सीधी स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जयसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक विषयो पर चर्चा की। इस दौरान सांसद सीधी डॉ . राजेश मिश्रा, […]

You May Like