नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त, जाति मुक्त एवं वंशवाद मुक्त व्यवस्था के लिए मतदान करने की अपील की और कहा कि जनता ऐसी सरकार चुने जिसके पास जन कल्याण का अनुभव के साथ विकसित भारत का खाका हो।
श्री शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, “लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज वोट डालने जा रहे सभी मतदाताओं से मैं अपील करता हूं कि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए मतदान को कर्तव्य के रूप में स्वीकार करें। फिर से भ्रष्टाचार-मुक्त, जाति-मुक्त और वंशवाद-मुक्त प्रणाली के लिए वोट करें तथा ऐसी सरकार चुनें , जिसके पास जन कल्याण का अनुभव के साथ ही विकसित भारत का खाका हो।”
उन्होंने कहा, “आपका वोट न केवल आपके लिए बल्कि आने वाले दशकों के लिए पूरे देश के लिए सौभाग्य की नींव रखेगा।”
श्री शाह गुजरात के गांधीनगर से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।