
शाजापुर। बुधवार का दिन विवाह सम्मेलनों के नाम रहा. अक्षय तृतीया होने के कारण सामाजिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, तो वहीं कालापीपल में मुख्यमंत्री कन्यादान का भव्य आयोजन किया गया. सुबह पाटीदार समाज, दोपहर को क्षत्रिय समाज और फिर कालापीपल में मुख्यमंत्री महा कन्यादान विवाह सम्मेलन में शामिल हुए शाजापुर विधायक अरुण भीमावद.
अक्षय तृतीया के अवसर पर शाजापुर में पाटीदार समाज के 22 जोड़ों का विवाह सम्मेलन हुआ. पाटीदार समाज का यह 60वां सामूहिक विवाह सम्मेलन था, तो वहीं क्षत्रिय महासभा के 18वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 61 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया. तो वहीं कालापीपल में मुख्यमंंत्री कन्यादान विवाह समारोह के दौरान 1247 नवदम्पतियों को नवजीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया. शाजापुर पाटीदार समाज द्वारा 22 जोड़ों का सम्मेलन किया गया,
कालापीपल में शामिल हुए मुख्यमंत्री
वहीं दूसरी ओर कालापीपल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1247 जोड़ों का विवाह कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक अरुण भीमावद, प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि पांडे मौजूद थे.
