वायु सेना ने शिवपुरी में विमान से भारी वस्तु मकान पर गिरने पर खेद व्यक्त किया

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) वायु सेना ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में उसके विमान से एक भारी भरकम वस्तु के एक रिहायशी मकान पर गिरने की घटना पर खेद व्यक्त किया है और मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है।

वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है , “ वायु सेना शिवपुरी के निकट उसके विमान से गलती से गिरे गैर विस्फोटक समान के कारण संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त करती है। घटना की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। ”

इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, हां जिस मकान पर यह भारी वस्तु गिरी वहां करीब दस फुट गहरा गड्डा हो गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में सरकार की ओर से संपत्ति के नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है।

यह घटना नियमित प्रशिक्षण और अभ्यास में शामिल एक विमान से अचानक भारी वस्तु के गिरने के कारण हुई है। इससे मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है।

Next Post

‘बैसरन घाटी को क्या सुरक्षा बलों को बताए बिना ही पर्यटकों के लिए खोला गया था’: मालवीय

Fri Apr 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के जिसे बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ था क्या उसे पर्यटकों के लिए दो दिन पहले ही खोला गया था और वह भी सुरक्षा बलों को जानकारी दिये बिना ही? यह सवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया […]

You May Like