भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक से अड़ीबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवकुमार साहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हलालपुरा बस स्टैंड के सामने कुन्नू उर्फ कुंदन नामक एक कुख्यात बदमाश ने उनका रास्ता रोककर उनसे पैसों की मांग की। जब शिवकुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पीड़ित की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी कुन्नू उर्फ कुंदन के खिलाफ अड़ीबाजी, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।