इंदौर:लसूड़िया थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की एक वारदात सामने आई है, जिसमें स्कीम नंबर 78 स्थित पानी की टंकी के पास उद्यान के समीप खड़ी एक बोलेरो कार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। बोलेरो नम्बर एमपी 09 बीडी 2522 राजेश चौधरी की थी, जो उन्होंने घर के पास उद्यान के पास खड़ी की थी।
कुछ समय बाद जब वे लौटे तो वाहन मौके से गायब था। काफी तलाश करने के बाद भी जब वाहन नहीं मिला, तो राजेश चौधरी ने लसूड़िया थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही चोरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।