सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया है दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू

भोपाल, (वार्ता) भोपाल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है।

भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन सीहोर जिले में कल मतदान दल मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होंगे।

सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू भी स्थापित किया गया है, जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया करायी जा सकें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

Next Post

पश्चिम क्षेत्र में खेत के अंदर से हटाई 6 फीट मिट्टी

Mon May 6 , 2024
भोजशाला में एएसआई का सर्वे कार्य जारी दरगाह पसिर में भी की शिलालेखों की जांच इंदौर: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 45वां दिन था. सुबह के समय एएसआई की टीम ने भोजशाला सहित 50 मीटर की […]

You May Like