पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राडर्स को 16 रनों से हराया

मोहाली 15 अप्रैल (वार्ता) प्रभसिमरन सिंह (30) और प्रियांश आर्य (22) रनों की पारी के बाद युजवेंद्र चहल (चार विकेट) और मार्को यानसन (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स की छह मैचों में यह चौथी जीत है।

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज सात रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। क्विंटन डी कॉक (दो) और सुनील नारायण (पांच) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 55 रनों की साझेदारी हुई। युज़वेंद्र चहल ने आठवें ओवर में अजिंक्य रहाणे (17) को आउट किया उसके बाद 10वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी 28 गेंदों में (37) रन को अपना शिकार बना लिया। वेंकटेश अय्यर (सात), रिंकू सिह (दो), रमनदीप सिंह (शून्य), हर्षित राणा (तीन), वैभव आरोड़ा (शून्य) और आंद्रे रसल (17) रन बनाकर आउट हुये। पंजाब किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन ही बना सकी और 16 रनों से मुकाबला हार गई।

पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये। मार्को यानसन को तीन विकेट मिले। जेवियर बार्टलेट, ग्लेन मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 39 रन जोड़े। तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने पहले प्रियांश आर्य 12 गेंदों में (22) और उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर(शून्य) को अपना शिकार बना लिया। अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने जॉस इंग्लिस (दो) बोल्ड कर पंजाब को तीसरा झटका दिया। छठें ओवर में हर्षित राणा ने प्रभसिमरन सिंह को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (30) रनों की पारी खेली। नेहाल वढेरा (10) को एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को वरूर्ण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। सूर्यांश शेडगे (चार) और मार्को यानसन (एक) को आउट किया। शशांक सिंह (18) नौवें और जेवियर बार्टलेट (11) दसवें विकेट के रूप में आउट हुये। पंजाब की पूरी टीम कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 15.3 ओवर में 111 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा (तीन विकेट), चक्रवर्ती और नारायण (दो-दो विकेट) मिले। वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

 

 

Next Post

मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन प्रारंभ करने की सैद्धांतिक स्वीकृति

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज यहां मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के किसानों के समन्वित विकास के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास […]

You May Like