युवक से ब्लैकमेल कर ऐंठे हजारों रुपए, फोटो भी की गई वायरल करने की धमकी
इंदौर। ऑनलाइन लोन के झांसे में फंसे एक युवक से सायबर ठगों ने न केवल पैसे ऐंठे, बल्कि उसे मानसिक दबाव में डालकर उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी भी दी। मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक अनुराग मंडलोई को लोन के नाम पर ठग लिया गया।
जोन 02 एसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि तेजाजी नगर थाने की हेल्प डेस्क पर एक मामला आया था, जिसमें फरियादी अनुराग ने पुलिस को बताया कि उसने 11 मार्च 2025 को गूगल क्रोम ब्राउज़र पर एक लोन ऐप का विज्ञापन देखा और पैसे की आवश्यकता के चलते ऐप डाउनलोड कर लिया। ऐप ने उसे अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स, कैमरा, लोकेशन और कॉल लॉग का एक्सेस दिया, जिसके बाद उसने अपनी सेल्फी, पैनकार्ड और मोबाइल नंबर भी अपलोड किए। जल्द ही 3000 रुपये उसके अकाउंट में आ गए। 10 दिन बाद, 21 मार्च को जब उसने 3200 रुपये चुकता किए, तो भी ऐप पर शेष बैलेंस जस का तस था। शक होने पर उसने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और 2600 रुपये वापस प्राप्त किए। हालांकि, इस दौरान उसे लगातार अज्ञात नंबरों से कॉल्स आने लगे, जिसमें उसे धमकाया गया कि उसके संपर्कों को उसकी एडिट की गई तस्वीरें भेज दी जाएंगी। 14 अप्रैल को पाकिस्तान से एक और कॉल आई, जिसमें उसे दोबारा पैसे भेजने की धमकी दी गई। डर के चलते, उसने दूसरी यूपीआई आईडी पर 4400 रुपये भेज दिए। जब ठगों ने और पैसे की मांग की, तो अनुराग को एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। उसने तुरंत तेजाजी नगर थाना की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई, और मामला एनसीआरपी पोर्टल पर भेजा गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे अनजान लोन ऐप्स से सावधान रहें। यह घटना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिनसे बचाव जरूरी है।