जबलपुर: पाटन बस स्टेण्ड धनेटा में एक तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग को रौंद दिया और घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक खिलन सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धनेटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव से लगुन कार्यक्रम में ग्राम पिपरिया के लिये जाना था, बीती रात 9 बजे वह एवं उसके पिता दरयाव सिंह, गनपत सिह, गोपाल सिंह, गोविन्द सिंह सभी निवासी ग्राम धनेटा के ग्राम पिपरिया जाने के लिये बस स्टेण्ड में रोड़ किनारे खड़े थे.
तभी शहपुरा तरफ से आ रही बस का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके पिता दरयाव लोधी 60 वर्ष को टक्कर मार दिया जिससे पिता को सिर दोनों हाथ पैर, पेट में चोट आयी, टक्कर मारने वाली बस क्रमांक एमपी 66 पी 0380 का चालक मौके से भाग गया, पिताजी को उपचार के लिए पाटन अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।