भिंड: यूपी सीमा से सटे रोहानी जागीर गांव रोड पर एक मिट्टी से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर दो सगे भाई अपनी बहन के घर भात देने के लिए यूपी से आ रहे थे। घटना के दौरान एक भाई की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक यूपी के नारौल खोड़ गांव का रहने वाला रामू बघेल और प्रेम सिंह बघेल लहार क्षेत्र के मटेला गांव में बहन के घर भांजे की शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
दोनों भाई भात देने के लिए बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी रोहानी जागीर रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गए। ट्रैक्टर में लाइट न होने के कारण हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने रामू को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेमसिंह को गंभीर चोट आने से उसे ग्वालियर रेफर किया गया।