मिशन आंचल के तहत अति गंभीर,कुपोषित बच्चों को लिया गया गोद

खंडवा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी विक्रांत दामले ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ज़िले में कुपोषण को दूर करने एवं जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मिशन आंचल के तहत प्रेमचंद जैन वार्ड के अति गंभीर कुपोषित बच्चों को आनंद तिरोले द्वारा गोद लिया गया। आनंद तिरोले द्वारा बालक को प्रोटीन पाउडर, चने, फुटाने,गुड़ ,मूंग दाल,दलिया के पैकेट दिए गए। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता जाजोरिया व संगीता खडिय़ा द्वारा विटामिन व मिनरल से युक्त सहजन पाउडर भी दिया गया। लगातार जन सहयोग करने वाले आनंद तिरोले द्वारा पूर्व में भी दादाजी वार्ड के बच्चों को गोद लेकर सामान्य श्रेणी में आने तक सहयोग किया गया। वार्ड की बालिका टीबी की बीमारी के साथ कुपोषित भी थी। बालिका के घर की स्थिति भी ठीक नहीं थी, परंतु विभाग के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में श्री तिरोले द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया व तुरंत बालिका को गोद लेकर बाल टीबी का पूर्ण इलाज करवाया व प्रतिमाह खाद्य सामग्री भी बच्ची को उपलब्ध कराई।

Next Post

पानी की मांग करने पर 3 महिलाओं और ननि नेता प्रतिपक्ष समेत 8 पर FIR 

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा। सोमवार को पानी मांगने पर 3 महिलाओं समेत 8 पर एफआईआर कर दी। शहर में पीने के पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मामला अब तूल पकड़ता […]

You May Like

मनोरंजन