चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल सहित 5 मोटर साइकल बरामद

रीवा।गुढ़ थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से नगदी सहित एक मोबाइल फोन और 5 मोटर साइकल बरामद की गई है. आरोपी ने पूंछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे किये.

3 अगस्त को एक फरियादी के द्वारा गुढ़ थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई की इसका एक अनराइड मोबाइल के साथ ही 90000 चोरी हो गया है. पुलिस को सूत्रों की मदद से 6 अगस्त को एक शातिर बदमाश विवेक पटेल पिता रजनीश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजुहा को पकड़ा गया. जहां पुलिस की पूछताछ में शातिर बदमाश ने गुढ़ थाना क्षेत्र के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में चोरी करने की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने थाना गुढ़ में भी दो मोटर साइकल व एक अनराइड मोबाइल के साथ 90000 रुपए चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है और साथ ही अन्य थानों के बारे में भी चोरी करने की जानकारी दी. जहां उसके द्वारा रायपुर कर्चुलियान, बिछिया थानों में भी चोरी करने की बात स्वीकार किया जहां गुढ़ पुलिस ने आरोपी को न्यायालय रीवा के समक्ष प्रस्तुत किया. गुढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर को पकडऩे के बाद पूछताछ की गई तो उसके द्वारा एक चोरी का नहीं लगभग कई लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपी के निशानदेही पर 5 मोटर साइकल और मोबाइल बरामद किया गया है.

Next Post

बीएसपी ने स्टील लेडल लाइफ में बनाया नया रिकॉर्ड

Wed Aug 6 , 2025
दुर्ग 06 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने तकनीकी दक्षता, अनुशासित कार्यप्रणाली और उत्कृष्ट टीम वर्क का परिचय देते हुए स्टील लेडल लाइफ में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। स्टील लेडल क्रमांक-09 ने 119 हीट पूरी कर 19,955 टन इस्पात […]

You May Like