
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में शनिवार तड़के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक राजू जाधव ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनकी बेटी, आरती राजपूत ने उनके पिता की लिव-इन पार्टनर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, राजू जाधव अमराई बागसेवनिया में रहते थे और एक निजी स्कूल बस में कंडक्टर का काम करते थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेटी आरती राजपूत ने आरोप लगाया कि उसके पिता जिस महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे, वह उन्हें परेशान करती थी और परिवार से मिलने पर दबाव बनाती थी। आरती ने बताया कि पिछले दस दिनों से उसके पिता उस महिला को छोड़कर उसके साथ रह रहे थे, लेकिन शुक्रवार को वह बिना बताए वापस उस महिला के घर चले गए।
आरती ने सीधे तौर पर उस महिला पर अपने पिता को जबरन सल्फास की गोली खिलाने का आरोप लगाया, जिससे उनकी मौत हुई। उसने यह भी कहा कि उसी महिला ने उन्हें फोन करके उनके पिता के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी थी। आरती ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
