अमेरिकी आयात शुल्क लगाए जाने के बाद दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था खराब

सोल, 11 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की ओर से आयात शुल्क लगाए जाने के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव और ज़्यादा बढ़ गया है।

वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक रिपोर्ट “ग्रीन बुक” में कहा कि हाल ही में अमेरिका की ओर से आयात शुल्क लगाए जाने के कारण वैश्विक व्यापार का माहौल खराब हुआ है, जिससे एशियाई अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक दबाव बढ़ गया है।

मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण कोरियाई अर्थव्यवस्था को हाल ही में खपत और निर्माण निवेश में देरी के साथ-साथ रोजगार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आयात शुल्क के चलते वैश्विक व्यापार वातावरण और अधिक अस्थिर हो गया है, जिससे वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ा है और वैश्विक व्यापार और विकास की गति धीमी पड़ी है।

उल्लेखनीय है कि मार्च में निर्यात में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि दैनिक औसत निर्यात में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

फरवरी 2024 में खुदरा बिक्री, जो निजी उपभोग को दर्शाती है, में पिछले वर्ष की तुलना में 2.3 प्रतिशत की गिरावट आई।निर्माण निवेश में भी उसी महीने 21.0 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई।

मार्च में रोजगार के आंकड़े में कुछ सुधार देखने को मिला, जहां एक साल पहले की तुलना में 1,93,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जो फरवरी में 1,36,000 की तुलना में तेज वृद्धि है।

उपभोक्ता कीमतों में भी मार्च में सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो फरवरी में 2.0 प्रतिशत थी।

Next Post

भारतीय टीम ने बिली जीन किंग कप में हांगकांग को 2-1 से हराया

Fri Apr 11 , 2025
पुणे, 11 अप्रैल (वार्ता) भारतीय टीम ने हांगकांग को 2-1 से हराकर बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप 1 में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खेले गये मुकाबले में वैदेही चौधरी के दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को टूर्नामेंट के […]

You May Like